बलरामपुर: जिले के रहने वाले आईईएस (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज) अधिकारी सुबहान अली पिछले 14 दिनों से लापता हैं. वह भारत-चीन सीमा पर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने गए थे और वापसी में उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. तभी से वह तथा वाहन चला रहा सेना का ड्राइवर लापता है. घटना के बाद से ही सेना और कारगिल जिला प्रशासन उन लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहा है.
लापता अधिकारी सुबहान अली के परिजनों का आरोप है कि केंद्र तथा राज्य की सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. इस मामले में आज लगभग सभी विपक्षी दलों के स्थानीय नेताओं ने एक संयुक्त आंदोलन करके प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की गुज़ारिश ज्ञापन देकर की है.
आईईएस सैन्य अधिकारी इंजीनियर सुबहान अली और उनके ड्राइवर लांस नायक परविंदर को लापता हुए 14 दिन बीत चुके हैं. परिवार वालों का भरोसा टूटने लगा है. जल्दी ही अधिकारी का पता लगाया जा सके, इसके लिए लापता अधिकारी के भाई शाबान विपक्षी दलों के नेताओं के साथ स्थानीय कलेक्ट्रेट पहुंचे. बसपा नेता जेबा रिजवान, सपा से पूर्व विधायक मसूद खान, तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज़ पप्पू, पचपेड़वा के नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि मसूर खान आदि स्थानीय नेताओं की अगुवाई में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को ज्ञापन सौंपकर सरकार से उनके भाई का पता लगाने की मांग की है.