बलरामपुर:उतरौला शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय में करंट उतरने से करीब 50 बच्चे घायल हो गए थे. घटना के बाद से जिले में अधिकारियों और नेताओं का दौरा जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल बच्चों का हाल जानने पहुंची.
बलरामपुर: करंट की चपेट में आए बच्चों का हाल जानने पहुंची अनुपमा जायसवाल
उतरौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल में करंट उतरने से चपेट में आए बच्चों से मिलने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल पहुंची. उन्होंने पीड़ित बच्चों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.
बच्चों से मिलने पहुंची बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल.
पीड़ित परिजनों को दिया मदद का भरोसा:
- मामला उतरौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नयानगर के भवन का है.
- सोमवार को विद्यालय की छत से होकर गुजरी 11 हजार के हाईटेंशन लाइन से नमी की वजह से विद्यालय में करंट उतर आया.
- इससे विद्यालय परिसर में मौजूद करीब 50 बच्चे करंट की चपेट में आ गए.
- घटना के बाद घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन बच्चों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
- संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती तीनों बच्चों से मिलने अनुपमा जायसवाल पहुंची.
- मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पीड़ित बच्चों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया.
उत्तर प्रदेश में जहां भी ऐसे विद्यालय भवन हैं, जिनके ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है. उनकी जांच कराकर विद्युत लाइनों को हटवाया जाएगा, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो.
-अनुपमा जायसवाल, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री