उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में मतगणना स्थल के पास कूड़े में मिलीं एंटीजन टेस्ट किट - latest corona news in balrampur

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर सदर विकासखंड के एमपीपी इंटर कॉलेज में मतगणना के दौरान मेडिकल कैंप लगाया गया. यहां कोविड-19 की जांच के बाद इस्तेमाल हुई एंटीजन की दर्जनों किटों को गेट के बगल में ही खुले में असुरक्षित तरीके से फेंक दिया गया.

बलरामपुर में मतगणना स्थल के पास कूड़े में मिलीं एंटीजन टेस्ट किट
बलरामपुर में मतगणना स्थल के पास कूड़े में मिलीं एंटीजन टेस्ट किट

By

Published : May 3, 2021, 5:56 PM IST

Updated : May 3, 2021, 6:35 PM IST

बलरामपुर :जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना का दौर जारी है. मतगणना के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. वहीं, स्वास्थ्य महकमे द्वारा मतगणना स्थलों पर लगाए गए मेडिकल कैंप में भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. यहां मतगणना कर्मियों, प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं की कोविड-19 की जां के बाद टेस्ट किट को मतगणना केंद्र के बाहर ही खुले में फेंक दिया जा रहा है.

बलरामपुर में मतगणना स्थल के पास कूड़े में मिलीं एंटीजन टेस्ट किट
क्या है पूरा मामला :

जिले के सदर विकासखंड के एमपीपी इंटर कॉलेज में चल रही मतगणना के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मेडिकल कैंप में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड-19 की जांच के बाद इस्तेमाल हुई एंटीजन की दर्जनों किटों को मतगणना स्थल के गेट के बगल में ही खुले में असुरक्षित तरीके से फेंक दिया गया. इन किटों से वहां से गुजरने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा पैदा हो रहा है.

यह भी पढ़ें :गैर कोविड मरीजों को KGMU से जबरन किया गया डिस्चार्ज, कोविड अस्पताल भी अधूरा

क्या बोले मेडिकल कैंप पर तैनात डॉक्टर :

इस मामले में जब मेडिकल कैंप में तैनात कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने ड्यूटी शिफ्ट बदलने का हवाला दिया. कहा कि रात में जिसकी ड्यूटी रही होगी, उन्होंने फेंका होगा.

क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी :

इस मामले में सीएमओ डॉक्टर बी.वी सिंह ने कहा की एंटीजन किटों को इस तरह असुरक्षित फेंकना गलत है. ऐसे खतरनाक बायो वेस्ट मटेरियल को इस तरह नहीं फेंका जाना चाहिए. उसके लिए नियम है. इस कूड़े को या तो जमीन में खोदकर गाड़ दिया जाना चाहिए या ब्लैक पॉलीथिन में करके बायोवेस्ट उठाने वाली कंपनी को सौंपा जाना चाहिए ताकि इसे नष्ट किया जा सके. कहा कि मामले की जांच करायी जाएगी. जिसकी गलती सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि कल हुई कोविड जांच में बलरामपुर जिले में मतगणना स्थलों पर एक दर्जन से अधिक कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे. जब ये कर्मी पॉजिटिव मिले तो इनकी जगह पर रिज़र्व में आए कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

Last Updated : May 3, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details