बलरामपुर:जनपद में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सभी सीएचसी, यूपीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर शुक्रवार को विशेष अंतरा दिवस आयोजित किया जाएगा. अंतरा दिवस में महिलाओं को त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन और अंतरा की सेवा भी प्रदान की जाएगी.
परिवार नियोजन को मिलेगा बढ़ावा
एमसीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि कोरोना काल में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिये जिले में 9 अप्रैल को विशेष अंतरा दिवस मनाया जाएगा. विशेष अंतरा दिवस के तहत जिले की समस्त सीएचसी, यूपीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्रों और समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर महिलाओं को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इजेक्शन अंतरा लगाया जाएगा. एमसीएमओ ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिये सुरक्षित विकल्प है. यह इंजेक्शन एक बार लगवाने के बाद तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल जाता है. महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन की शुरुआत की गई थी.