उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहरों के नाम बदलवाने में लगता है मुख्यमंत्री का मन: अखिलेश यादव - लखनऊ न्यूज

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के मैराथन प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किए जाने के ऐलान पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाय उनका मन स्टार प्रचारक बनकर दूसरे राज्यों में जाने और उनके शहरों के नाम बदलवाने में ज्यादा लगता है.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Nov 29, 2020, 7:15 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य अवरुद्ध हैं और किसान आंदोलित है, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री देशाटन पर हैं. अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाय उनका मन स्टार प्रचारक बनकर दूसरे राज्यों में जाने और उनके शहरों के नाम बदलवाने में ज्यादा लगता है.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता की भाजपा सरकार को परवाह नहीं है. किसानों के प्रति नफरत रखना, उन्हें आतंकवादी और गुण्डा बताना भाजपा की ओछी मानसिकता का प्रदर्शन है. खेती, किसान, गांव में रहने वालों और गरीबों के लिए भाजपा में कोई हमदर्दी नहीं है. उन्हें चिंता है तो बस कॉरपोरेट घरानों की कि कैसे उनकी झोलियां भरी जाएं और प्रदेश की सम्पत्ति उनकी मर्जी से बंधक बनाई जाए.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को आतंकवादी कहकर भाजपा अपना रूप प्रदर्शित कर रही है. भाजपा सरकार का खेती, व्यापार, दुकानदारी और सड़क परिवहन सब कुछ बड़े लोगों को गिरवी रखने का षड्यंत्र है. पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा के अनुसार किसान आतंकवादी है तो भाजपाई कसम खाएं उनका उगाया अन्न नहीं खाएंगे.

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कभी किसानों के बहाने तो कभी अपराध के बहाने. अखिलेश यादव का कहना है कि निश्चित रूप से प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर सरकार खरी नहीं उतर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details