बलरामपुर:जिले में एक सार्वजनिक मंच से पुलिस अधीक्षक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एसपी देव रंजन वर्मा की तहरीर पर आरोपी दोनों भाइयों समेत अन्य 5-6 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
दो दिन पहले आदर्श प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन मंच आयोजित किया था. इस सार्वजनिक मंच से कथित अधिवक्ता मृगेंद्र उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उस मंच से अधिवक्ता ने कहा कि वे एसपी बलरामपुर की वर्दी उतरवा देंगे. पेंशन के लिए दर-दर भटकने को मजबूर कर देंगे. इसके अलावा उसने कई और आपत्तिजनक शब्द न केवल एसपी के लिए प्रयोग किये, बल्कि पूरे पुलिस विभाग को बदनाम किया.
मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली देहात में एसपी देवरंजन ने तहरीर दी. साथ ही कथित अधिवक्ता मृगेंद्र उपाध्याय के खिलाफ तकरीबन 12 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमा और उसके पत्रकार भाई दीपेंद्र उपाध्याय सहित कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.