बलरामपुर:जिले में कोतवाली नगर क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ले के एक घर में 07 सितम्बर को हुए बारूदी विस्फोट के बाद जिला प्रशासन सुपर एक्शन मोड में है. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने लाइसेंस धारक पटाखा व्यापारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बारूदी विस्फोट में एक किशोर की मौत हुई थी. जबकि दो महिलाएं बुरी तरह घायल हुई थी. मामले को लेकर एसपी ने बैठक कर जिले के कुल 21 पटाखा व्यापारियों को नियम के अनुसार ही व्यापार करने की चेतावनी दी है, जिसके बाद जिले के सभी 13 थाना क्षेत्रों में पटाखा व्यापारियों की दुकानों और घरों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई.
जिले के तीनों तहसीलों के एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में थानों की फोर्स पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. नियम के अनुसार पटाखा व्यापारी आबादी से दूर किसी स्थान पर निश्चित मात्रा में पटाखे का लाइसेंस लेकर कारोबार कर सकते हैं, लेकिन इससे ठीक उल्टा ये पटाखा व्यापारी दूसरे स्थान के नाम पर लाइसेंस लेकर अपने आवास पर ही बिना सुरक्षा मानकों के चोरी छिपे काम करते हैं. छापेमारी के दौरान यह भी जांच की जा रही है कि पटाखे का भंडारण कहां होता है. पटाखा व्यवसायी अपने पटाखों का भंडार आबादी से दूर करते हैं या नहीं.
जिले में करीब 100 से अधिक ऐसे व्यापारी भी हैं, जो बिना लाइसेंस के चोरी छिपे पटाखों का कारोबार करते हैं, जिनकी भी पड़ताल की जा रही है. सुरक्षा मानकों का प्रयोग न करने वाले व आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखा भंडारित करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन उनके ऊपर जुर्माने से लेकर लाइसेंस के निरस्तीकरण तक की कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें:बलरामपुर: विस्फोट के बाद जागा जिला प्रशासन, पटाखा कारोबारियों के ठिकानों पर छापे