बलरामपुर: जिले में एक बेटी के साथ हुई जघन्य आपराधिक घटना के बाद लगातार नेताओं और अधिकारियों के आने का दौरा जारी है. हाथरस कांड की तर्ज पर इस मामले में किसी तरह की राजनीति न हो और साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का माहौल ना बने, इसके लिए बलरामपुर गैंगरेप केस में योगी सरकार तेजी और सतर्कता दोनों बरत रही है. इसके तहत अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार तुलसीपुर स्थित भवनियापुर हेलीपैड पर पहुंचे, जिसके बाद वे सीधे घटनास्थल पहुंचे और गैंगरेप मृतक पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की.
बलरामपुर पहुंचे ACS होम और ADG लॉ एंड ऑर्डर, परिजनों से की मुलाकात - एसीएस होम अवनीश अवस्थी
यूपी के बलरामपुर गैंगरेप मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जानने यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बलरामपुर जिले पहुंचे, जहां वे परिवार से मिलेंगे और साथ ही अधिकारियों से भी रिपोर्ट लेंगे.
बलरामपुर में कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि हम इस बात की निगरानी करेंगे कि परिवार ने जो भी बिंदु उठाए हैं वह बहुत बारीकी से हैं. उनका मुख्य मुद्दा यह है कि कोई भी अपराधी छूटना नहीं चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
दोनों शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर भी जा सकते हैं, जहां पर मृतका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही दोनों अधिकारी जिले के जनप्रतिनिधियों व आला-अधिकारियों से जानकारी लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री योगी को सौंपेंगे, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ बड़ा निर्णय सामने आ सकता है.