बलरामपुर : जिले के पचपेड़वा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती एक महिला ने चार पैर, चार हाथ, दो शरीर और दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया है. यह खबर फैलते ही लोग उसे देखने के लिए जुट गये. हालांकि जन्म के कुछ ही घंटों बाद ही बच्चों की मौत हो गई.
बलरामपुर में दो सिर और चार पैर वाले बच्चे का जन्म - दो सिर और चार पैर वाले अजीबो-गरीब बच्चे का जन्म
बलरामपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में आज एक बच्चे का जन्म हुआ, जो कौतूहल का विषय बन गया. दरअसल इस बच्चे के चार पैर, चार हाथ और दो सिर थे. हालांकि जन्म के थोड़ी देर बाद बच्चे की मौत हो गई.
अजीबो-गरीब बच्चे का जन्म.
दरअसल पचपेड़वा क्षेत्र के जुड़ीकुईया के प्राइवेट हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक रोशन आरा ने बताया कि उनके यहां भर्ती गीता देवी (30) पत्नी रमेश कुमार यादव निवासी ग्राम जुडवनिया ने नार्मल डिलीवरी में चार पैर, चार हाथ, सीना आपस में सटा हुआ बच्चे को जन्म दिया. इस बच्चे की कुछ ही घंटों में मौत हो गई है. हालांकि महिला स्वस्थ्य है. चिकित्सक ने बताया कि इस तरह के बच्चे का जन्म असामान्य विकास की वजह से होते हैं. मेडिकल साइंस में यह एक सामान्य घटना है.