उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: अवैध वसूली कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला, चालक फरार - बलरामपुर नगर पालिका परिषद

यूपी के बलरामपुर जिले में वाहन अड्डा शुल्क की वसूली कर रहे एक युवक की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. जिस जगह पर घटना हुई, वहां अवैध रूप से ठेकेदार द्वारा वाहनों से वसूली करवाई जाती है. घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के उतरौला रोड भगवतीगंज चौराहे की है.

मृतक युवक.

By

Published : Jul 22, 2019, 10:57 PM IST

बलरामपुर: पूरे जिले में तकरीबन आधा दर्जन ऐसे स्थान हैं, जहां पर नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा वाहन अड्डा शुल्क की वसूली की जाती है. यह शुल्क अवैध रूप से नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे क्रॉस कर रहे उन सभी वाहनों को रोका जाता है, जो बाहरी नंबर प्लेट वाले होते हैं. ऐसी स्थिति में तमाम ट्रक और वाहन वाले तेजी से वाहन शुल्क अड्डा के सामने से गुजरते हैं. इस पर जिला प्रशासन भी रोक लगाने में नाकाम है. इसी जद्दोजहद में सोमवार सुबह एक युवक की जान चली गई.

अवैध रूप से शुल्क वसूल रहे युवक की मौत.

क्या है पूरा मामला-

  • घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के उतरौला रोड भगवतीगंज चौराहे की है.
  • नगर पालिका परिषद ने नगर क्षेत्र में व्यापार करने वाले वाहनों से कर वसूलने का ठेका एक ठेकेदार को दे रखा है.
  • ठेकेदार कर्मचारियों को रखकर विभिन्न स्थानों पर आने-जाने वाले वाहनों से शुल्क की वसूली करता है
  • सोमवार की सुबह भोर में एक ट्रक से वाहन शुल्क की वसूली कर रहा 26 वर्षीय रानू खान ट्रक की चपेट में आ गया.
  • दरअसल. ट्रक चालक ने भगवतीगंज चौराहे पर गाड़ी नहीं रोकी.
  • मौके पर काम कर रहे ठेकेदार के कर्मियों ने ट्रक को रोकने का प्रयास भी किया.
  • ट्रक चालक कर्मचारी को रौंदते हुए फरार हो गया.

सुबह एक घटना हुई है, जिसमें वाहन अड्डा शुल्क वसूल रहे एक रानू नाम के युवक की ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई अख्तर खान की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
-अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details