बलरामपुरः कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसियों ने एक लड़की को उसी के घर में जिंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को किसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुआ था. विवाद के बाद मृतका के घर वाले खेत में काम करने चले गए. उसी दौरान आरोपी पड़ोसी घर में घुसा और किशोरी को अकेले पाकर मारा-पीटा, फिर दुष्कर्म करके जला दिया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
घर के अंदर किशोरी को जिंदा जलाया. घटना से पहले हुआ था विवाद
ये दिल दहला देने वाली घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव की है. 10 जनवरी को मामूली बात को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद मृतक किशोरी के पिता परिवार के साथ खेत चले गये. उस वक्त किशोरी घर पर अकेली थी. आरोप है कि किशोरी को अकेला पाकर पड़ोसी रामू उसके घर में घुस गया. उसने किशोरी को बुरी तरह मारा-पीटा और उस पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.
आरोपी ने आग लगाने के बाद गेट कर दिया था बंद
मृतका के पिता का आरोप है कि युवक ने इससे पहले किशोरी के साथ बलात्कार भी किया. फरार होने से पहले आरोपी ने पीड़िता के घर को बाहर से बंद कर दिया. घर के अंदर से धुआं निकलता देख लोगों ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बाहर से कुंडी खोलकर अंदर गए, तो किशोरी पूरी तरह चल चुकी थी.
दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना पर सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली देहात में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
कोतवाली देहात क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद एक किशोरी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक