उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर जमकर चले ईंट पत्थर, नौ घायल - बलरामपुर समाचार

बलरामपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश में एक पक्ष ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के परिजनों पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें एक पक्ष की महिला, बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए हैं. गांव में एहतियातन पुलिस तैनात है.

बलरामपुर पंचायत चुनाव रंजिश में विवाद.
बलरामपुर पंचायत चुनाव रंजिश में विवाद.

By

Published : May 27, 2021, 2:26 PM IST

बलरामपुर: जिले के विकासखंड तुलसीपुर स्थित ग्राम परसपुर करौंदा के मजरे पुरवा बसंतपुर में चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के परिजनों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर ईंट पत्थर चलाए, जिसमें एक पक्ष की महिला, बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है. गांव में एहतियातन पुलिस तैनात है.


घरों पर बरसाए ईंट पत्थर
दूसरे पक्ष के हरभजन यादव व उनके परिजनों ने बुधवार की देर रात्रि जमकर ईंट पत्थर बरसाए , जिसमें ग्राम प्रधान पक्ष के नानबाबू वर्मा, सुखदेव वर्मा, राजू वर्मा एंव उसके दो छोटे बच्चे पप्पू, बबलू, रंजीत वर्मा और कुलदीप वर्मा को चोटें आयी हैं. वहीं घर की दो महिलाएं सोनमती, रामरती भी चोटिल हो गईं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सुबह होते ही पुन: यादव गुट ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों पर ईंट-पत्थर बरसाए. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में दबंगों ने भाजपा नेता के घर पर जमकर बरसाए पत्थर

उपनिरीक्षक राजकिशोर वर्मा ने बताया कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. शेष मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. दोबारा विवाद की आशंका के चलते गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है. घायल पक्ष से तहरीर मांगी गई है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details