बलरामपुर:जनपद में कोरोना संक्रमितों में बीते सप्ताह से लगातार कमी आ रही है. मंगलवार को जनपद में एसएसबी के 18 जवानों समेत 88 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं दो महिलाओं सहित चार मरीजों की मौत हो गई.
जनपद में कुल 853 एक्टिव केस
मंगलवार को जनपद की आई कोविड जांच रिपोर्ट में 88 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जनपद में कोरोना के 853 एक्टिव केस हो गए हैं. मंगलवार को सीएमओ डॉक्टर वीर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में एसएसबी 50वीं वाहिनी पचपेड़वा कैंप के 18 जवान सहित 88 नए संक्रमित मिले हैं.