उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बवाल के बीच बलरामपुर में हुआ मतदान, 64 फीसदी हुई वोटिंग - बसपा

बलरामपुर में तीसरे चरण के तहत हुए मतदान में 64 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान कई जगहों पर बवाल भी हुआ. बेली कलां ब्लॉक में बसपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया. कई लोग घायल भी हुए.

बवाल के बीच बलरामपुर में हुआ मतदान
बवाल के बीच बलरामपुर में हुआ मतदान

By

Published : Apr 27, 2021, 2:48 AM IST

बलरामपुरःत्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है. यहां कुल 64 फीसदी के करीब मतदाताओं ने ग्रामीण सरकार के भविष्य को मतपेटिकाओं में कैद किया. जिले के सभी 9 ब्लाकों में बनाए गए मतगणना स्थलों पर बैलट बॉक्स को सुरक्षित रखवाया गया. इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया से जुड़ी अन्य तमाम औपचारिकताएं कर्मियों द्वारा पूरी की गई.

बवाल के बीच बलरामपुर में हुआ मतदान.

64 फीसदी हुई वोटिंग
जिले में तीसरे चरण की सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवाई गई. त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में इस बार 15 हजार से अधिक प्रत्याशी मैदान में थे. जिले में तकरीबन 64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

कई जगहों पर हुआ बवाल
जिलेभर में कई जगहों से फर्जी मतदान की खबरें भी सामने आई. कई स्थानों पर प्रत्याशियों, आम लोगों और विपक्ष के लोगों में झगड़ा भी हुआ. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बल का प्रयोग किया. कई जगहों पर मतदान कर्मियों से मारपीट की भी खबरें सामने आई.

बेली कलां में हुई बड़ी वारदात
बेली कलां गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अनीता सिंह के लोगों ने विरोध किया, तो बसपा समर्थित प्रत्याशी हुमा रिजवान के समर्थकों ने मतदान स्थल पर मारपीट की और तीन गाड़ियों में आग लगा दी. घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हैं.

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी
घटना के बादजिलाधिकारी श्रुति और पुलिस कप्तान हेमंत कुटियाल मौके पर पहुंचे, तब जाकर उपद्रवी शांत हुए. अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि स्थिति काबू में है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details