उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

63 कोरोना संक्रमित मिले, दो महिला सहित चार की मौत - बलरामपुर में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

यूपी के बलरामपुर में शुक्रवार को 63 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं, दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है. अब जिले में कोरोना के 1138 एक्टिव केस हैं.

बलरामपुर जिला अस्पताल.
बलरामपुर जिला अस्पताल.

By

Published : May 22, 2021, 5:42 AM IST

बलरामपुरः जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. शुक्रवार को जनपद में दो एसएसबी जवान सहित 63 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 69 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

जिले में कोरोना के 1138 एक्टिव केस
जनपद की आई कोविड जांच रिपोर्ट में एसएसबी नौवीं वाहिनी के दो जवानों सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्र से 63 मरीज मिले है. वहीं, अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1138 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि एलटू हॉस्पिटल बलरामपुर में भर्ती मैमुनिंशा (50) निवासी कुरमिनडीह सादुल्ला नगर, एलटू में बहराइच में भर्ती फिकरा खातून (50) निवासी जिवडीहवा गैसड़ी, एलटू बलरामपुर में भर्ती परमानंद मिश्रा (49) निवासी कोडरी रामनगर, एलटू गोंडा में भर्ती मेहदीहसन (41) निवासी सरायखास रेहरा की मौत हो गई है. इन सभी को खांसी और सांस लेने में दिक्कत थी.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी का दावा-यूपी में 31 मई तक कोविड की दूसरी लहर पर पा लेंगे काबू

जनपद में मृतकों की संख्या 123 पहुंची
सीएमओ ने बताया कि जनपद में कुल 202 जोखिम क्षेत्र बनाये गये हैं. बलरामपुर तहसील में 105, उतरौला तहसील में 38, तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में 59 जोखिम क्षेत्र बने हैं. सीएमओ ने सभी लोगों से कोविड से बचाव निर्देशों के पालन किए जाने की अपील की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details