बलरामपुर:जनपद पुलिस को 50 हजार के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. यह अपराधी गो-वध अधिनियम के तहत काफी समय से वांछित चल रहा था, जिस पर बलरामपुर पुलिस ने दो बार इनाम की राशि बढ़ाई थी, जिसे कुल मिलाकर 50 हजार किया गया था, जबकि इस घटना में अपराधी का एक साथी भागने में कामयाब रहा.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल जानिए पूरा मामलामामला कोतवाली उतरौला क्षेत्र का है, जहां सुबह करीब 4 बजे गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला पंकज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ गस्त पर जा रहे थे. संदेह होने पर बाइक सवार को थाना कोतवाली उतरौला के अंतर्गत आने वाले बदलपुर के पास रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश नौशाद अली उर्फ गग्गे निवासी मानापार बहेरिया घायल हो गया, जबकि अपराधी का एक साथी भागने में सफल रहा. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था. उस पर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इस पर गंभीर धाराओं में कुल दो अभियोग पंजीकृत थे.मुठभेड़ के बाद हुई तलाशी के दौरान आरोपी नौशाद अली के पास से एक मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्टल, दो खोखा 32 बोर, वहीं पांच जिंदा कारतूस 32 बोर का बरामद किया गया है. बताया जाता है कि आरोपी नौशाद अली काफी दिनों से बलरामपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश नौशाद को गिरफ्तार किया गया है. काफी समय से बदमाश की तलाश की जा रही थी. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. बदमाश को जिला संयुक्त चिकित्सालय भर्ती कराया गया है. विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अभियुक्त को इलाज के बाद न्यायालय और वहां से जेल भेजा जाएगा.