बलरामपुर: महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के कौवापुर मोड़ पर यश मिनिरल वाटर प्लांट के पास सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाईं पलट गई. ट्राली पर कुल 23 लोग सवार थे, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 19 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
- ट्राली में बैठे सभी शख्स ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर थे.
- ये सभी लोग गुमड़ी गुमान पुरवा स्थित भट्ठे पर काम करके अपने गांव लोहे पनिया वापस लौट रहे थे.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
- शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना का कारण ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है.