उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 की मौत, 19 घायल - accident news of up

जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां मजदूरों से भरी टैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से 3 मासूमों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया.

सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jun 17, 2019, 12:49 PM IST

बलरामपुर: महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के कौवापुर मोड़ पर यश मिनिरल वाटर प्लांट के पास सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाईं पलट गई. ट्राली पर कुल 23 लोग सवार थे, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 19 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

जानकारी देते अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक.
  • ट्राली में बैठे सभी शख्स ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर थे.
  • ये सभी लोग गुमड़ी गुमान पुरवा स्थित भट्ठे पर काम करके अपने गांव लोहे पनिया वापस लौट रहे थे.
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
  • शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घटना का कारण ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है.

इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर मुआयना करके सभी को त्वरित उपचार देने की कोशिश की है. घटना की जांच की जा रही है, जिसके बाद कारण साफ हो सकेगा.
-अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details