बलरामपुर: जनपद में किशोरी से मोबाइल नंबर मांगने की विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव और मारपीट हुई. मारपीट में एक बुजुर्ग ईंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. हमले में 12 से अधिक घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने 44 लोगों की गिरफ्तारी की है.
बलरामपुर: किशोरी का नंबर मांगने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 44 गिरफ्तार - बुड़तापुर भगवानपुर गांव
यूपी के बलरामपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष के चलते पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमले में 12 से अधिक घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
मामला महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के बुड़तापुर भगवानपुर गांव का है. गांव में एक किशोर ने दूसरे समुदाय की किशोरी से मोबाइल नंबर मांग लिया. किशोरी ने घर आकर मामले की शिकायत परिजनों से की. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और जमकर ईंट-पत्थर चले. घटना में दोनों पक्षों के 12 से अधिक लोग घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. एसपी देव रंजन वर्मा ने गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक प्लाटून पीएसी के साथ दो थानों की फोर्स को तैनात कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और एसपी से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात की.