बलरामपुर: जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में बुधवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इस मेडिकल कैंप में जिले भर से मोतियाबिंद के मरीज इलाज के लिए पहुंचे. इस कैंप में 44 मरीजों का ऑपरेशन किया गया, जिनमें से तीन मरीज रेहरा बाजार के थे. वहीं आठ मरीज सादुल्लाहनगर से आए थे.
बलरामपुर: CHC उतरौला में मोतियाबिंद के 44 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
यूपी के बलरामपुर जिले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार मोतियाबिंद के इलाज के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में 44 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन किया गया.
दरअसल, सरकार द्वारा मोतियाबिंद के इलाज के लिए विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन तहसील स्तर पर किया जाता है. इन कैंपों में मरीजों को दवाएं, चश्मा और रहने-खाने की सुविधा मुफ्त में दी जाती है. मोतियाबिंद आंखों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसकी चपेट में तकरीबन 10 लाख लोग हर साल पूरे देश में आते हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के प्रभारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने बताया कि ठंड शुरू होने से लेकर ठंड खत्म होने तक हर महीने के दूसरे मंगलवार को मोतियाबिंद कैंप का आयोजन तहसील स्तर पर किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जरिए तहसील स्तर के अस्पतालों तक आते हैं. यहां पर नेत्र सर्जन न केवल उनका मुफ्त में ऑपरेशन करते हैं, बल्कि मरीजों को दवाइयां और चश्में भी मुफ्त में दिए जाते हैं.
डॉ. चंद्रप्रकाश ने बताया कि कुल 70 से अधिक मरीजों ने हमारी तहसील से रजिस्ट्रेशन करवाया था. जांच के बाद 44 मरीजों का ऑपरेशन आज किया जा रहा है. यह ऑपरेशन डॉ. सुनील करते हैं, जो अनुभवी नेत्र सर्जन हैं.
इसे भी पढ़ें-बलरामपुर: सीएए समझाने के लिए मांगी अनुमति, मंच लगाकर शुरू कर दिया विरोध