बलरामपुर:जैसे-जैसे मौसम बदल रहा, गर्मी भी बढ़ रही है. वहीं आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है. इस बाबत जिला प्रशासन की तैयारी नाकाफी नजर आती है. आग लगने की घटनाओं के कई घंटों बाद भी अग्निशमन विभाग की गाड़ियां नहीं पहुंच रहीं हैं. थाना हर्रैया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर के मजरा भुलभुलिया गांव में शनिवार शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई. घटना में तकरीबन 40 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए. घटना के काफी देर बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा पाई. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के मानवहानि की कोई सूचना नहीं है.
अज्ञात कारणों से लगी आग
हर्रैया के भुलभुलिया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लगभग 50 घरों का राशन एवं अन्य सामान जल गया. आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते पूरे मजरे को लपेट में ले लिया, जिससे लोगों का कोई सामान नहीं बचा सके. लोगों को रहने व खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.