उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में भीषण आग से तबाही, 30 घर जलकर राख - बलरामपुर की न्यूज हिंदी में

बलरामपुर में भीषण आग से 30 घर जलकर राख हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 3:51 PM IST

बलरामपुर:गर्मी आते ही आग लगने के हादसे बढ़ गए हैं. बलरामपुर जिले के कोतवाली गैसड़ी के नचौरी गांव में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. इसकी चपेट में आने से 30 से अधिक घर जलकर राख हो गए. आग की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में गरीबों की गृहस्थी जलकर राख हो गई.

बताया जा रहा है कि गैसडी के नचोरी गांव में कल्पनाथ के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों के घरों में रखे गृहस्थी के सामान व नगदी सहित अभिलेख भी जलकर राख हो गए.

इस भीषण आग की चपेट में आकर पुजारी, श्यामू समेत कई ग्रामीणों के घर जलकर राख हो गए. आग में लाखों की नकदी भी जल गई. आग से बचने के लिए छत से कूदे परशुराम का पैर भी टूट गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यही नहीं कल्पनाथ के बेटे की 11 जून को शादी होने वाली थी. घर में रखा सामान व शादी के जेवरात-कपड़े जलकर राख हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

गांव के समाजसेवी शेषराम ने अग्नि पीड़ितों को लंच पैकेट वितरित किए. साथ ही अग्निकांड के पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए प्रशासन से मांग की. घटना के संबंध में हल्का लेखपाल अनिरुद्ध पांडेय ने बताया कि लोगों के घरों का व जले हुए सामानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.जल्द ही अफसरों को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में प्रेमिका की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छिपाया, चार दिन बाद सेहरा बांधकर रचाई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details