उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: खुदा से मिली रहमत की ईदी, कोरोना से जीती जंग - रहमत की ईदी

यूपी के बलरामपुर जिले में दो कोरोना मरीजों को खुदा से ईद का तोहफा मिला है. ईद-उल-फ़ितर के ठीक एक दिन पहले इनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी. जिसके बाद आज ईद के दिन जिला प्रशासन के मौजूदगी में विधायक पलटू राम ने इनकी अस्पताल से विदाई की. वहीं घर जाते वक्त मुस्लिम भाइयों ने खुदा को धन्यवाद दिया.

discharge from hospital
ईद के दिन अस्पताल से छु्ट्टी

By

Published : May 25, 2020, 9:45 PM IST

बलरामपुरः जिला प्रशासन ने दो कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ करके ईद का बेहतरीन तोहफा दिया है. ईद-उल-फ़ितर के ठीक एक दिन पहले जिला मेमोरियल एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती 3 कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिनमें दो कोरोना मरीज मुस्लिम समाज के थे. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में मीटिंग कर उन्हें ईद के दिन ही डिस्चार्ज करने का फैसला किया, जिससे उन्हें ईद का तोहफा दिया जा सके और वह इस भयंकर बीमारी को हराने के बाद अपनों से मिलकर ईद का जश्न भी मना सकें.

अपनों से मिलने का मिला मौका
हॉस्पिटल से तीनों मरीजों को स्वास्थ्य टीम और सदर विधायक पलटूराम की मौजूदगी में डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. साथ ही उन्हें ईद का तोहफा भी दिया गया है और 15 दिन की राशन किट भी दी गई है, जिससे उन्हें खाने-पीने में कोई परेशानी न हो. जिला प्रशासन की इस पहल को ये कोरोना मरीज न तो कभी भूल पाएंगे और न ही कुदरत के इस करिश्मे को, कि ईद-उल-फितर के ठीक पहले उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई और उन्हें अपनों के साथ ईद मनाने का मौका मिल सका.

जिले में कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या
कोरोना मरीजों को उनके घर विदा करने पहुंचे सदर विधायक पलटूराम ने मीडिया से कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि अब हमारे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है. इसी क्रम में आज तीन और मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिला प्रशासन और डॉक्टरों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए खून पसीना एक कर रखा है. इस कारण यह बधाई के पात्र हैं. हम सब कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में इन सभी का न केवल साथ देते हैं. बल्कि हौसला अफजाई भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details