उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में मिले 260 नए कोरोना संक्रमित, तीन की मौत - बलरामपुर ताजा खबर

बलरामपुर में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 260 नए संक्रमित मिले हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1356 हो गई है. वहीं कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 23, 2021, 9:18 PM IST

Updated : May 19, 2021, 7:10 PM IST

बलरामपुर: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 260 नए संक्रमित मिले हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1356 हो गई है. वहीं कोरोना से एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई.


शुक्रवार की शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि आई जांच रिपोर्ट में श्रीदत्तगंज के धमौली ग्राम में 30, जिलाधिकारी कार्यालय में एक, हरैया के मदारगढ़ ग्राम में 09, गैड़ास बुजुर्ग के धर्मपुर ग्राम में 14 सहित विभिन्न स्थानों पर 260 नए संक्रमित मिले हैं. वही संयुक्त चिकित्सालय एलटू हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला और दो पुरुष की संक्रमण से मौत हो गई है. मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है.

इसे भी पढ़ें-कहर बरपा रहा कोरोना, बलरामपुर में सख्ती करेगा प्रशासन

जिले में बने 491 कंटेनमेंट जोन
सीएमओ ने बताया कि पूरे जनपद में 491 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. बलरामपुर तहसील में 241, उतरौला तहसील क्षेत्र में 91, तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में 119 जोखिम क्षेत्र है. सीएमओ ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें. अपनी बारी आने पर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर टीका लगवाएं, ताकि जल्द से जल्द देश कोरोना महामारी से मुक्त हो सके.

Last Updated : May 19, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details