बलरामपुरःजिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कोतवाली उतरौला के हाशिमपारा के निकट रविवार को बस्ती जिले से बहराइच की तरफ जा रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे डीसीएम में सवार 26 लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार किया. वहीं, 6 लोगों की हालात गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार डीसीएम हाशिमपारा के पास पहुंचा तभी एक महिला सड़क क्रॉस कर रही थी. महिला को बचाने के चक्कर में डीसीएम ने अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. डीसीएम में सवार सभी लोग बस्ती से बहराइच एक मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे.