बलरामपुर: बलरामपुर जिले के खरझार नाले में 2 दिनों से बारिश होने के कारण बाढ़ आ गई. इससे करीब 25 गांवों में पानी भर गया. वहीं राप्ती के कारण तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित नजर आ रहे हैं. ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन इकाई द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. लेकिन गांवों में इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है.
बाढ़ से गांवों में भरा पानी
- जिला आपदा प्रबंधन इकाई द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं, लेकिन गांवों में इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है.
- जिले के खरझार नाले में 2 दिनों से बारिश होने के कारण बाढ़ आ गई, जिससे करीब 25 गांवों में पानी भर गया.
- आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख रवि कुमार शुक्ला ने बताया कि तकरीबन 30 जगहों पर बाढ़ चौकियों का निर्माण किया गया है.
- लेखपाल व चौकी इंचार्ज जैसे लोगों को बाढ़ से जन समस्याओं पर नियंत्रण पाने व लोगों की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है.
- जिले के तीन तहसीलों में आकस्मिक आपदा नियंत्रण कक्षों की स्थापना भी की गई है.
- बाढ़ प्रभावित ग्राम सभाओं में लोगों को बाढ़ के पानी से बाहर निकालने के लिए जिला अधिकारी द्वारा 30 से अधिक नावों की व्यवस्था करवाई गई है.