बलरामपुर :जनपद में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन में हड़कंप मचा है. प्रशासन द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 228 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,469 हो गई है. वहीं, शनिवार को तीन लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 हो गई है. बता दें कि शुक्रवार को भी एक महिला व दो पुरुषों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने 'ऑक्सीजन मॉनिटरिंग' सिस्टम का किया शुभारंभ