उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में कोरोना से तीन की मौत, मिले 228 नए संक्रमित - कोरोना का प्रकोप

बलरामपुर जनपद में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है.ताजा जांच रिपोर्ट में शिवपुरा के हाशिमपारा ग्राम में 17, पचपेड़वा के कोहरगड्डी ग्राम में 28 सहित विभिन्न स्थानों पर 228 नए संक्रमित मिले हैं.

बलरामपुर में कोरोना से तीन की मौत, मिले 228 नए संक्रमित
बलरामपुर में कोरोना से तीन की मौत, मिले 228 नए संक्रमित

By

Published : Apr 24, 2021, 8:45 PM IST

बलरामपुर :जनपद में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन में हड़कंप मचा है. प्रशासन द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 228 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,469 हो गई है. वहीं, शनिवार को तीन लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 हो गई है. बता दें कि शुक्रवार को भी एक महिला व दो पुरुषों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने 'ऑक्सीजन मॉनिटरिंग' सिस्टम का किया शुभारंभ

एल-टू हॉस्पिटल में भर्ती तीन लोगों की संक्रमण से मौत

शनिवार शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि ताजा जांच रिपोर्ट में शिवपुरा के हाशिमपारा ग्राम में 17, पचपेड़वा के कोहरगड्डी ग्राम में 28 सहित विभिन्न स्थानों पर 228 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, संयुक्त चिकित्सालय एल-टू हॉस्पिटल में भर्ती तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है.

सीएमओ ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें. अपनी बारी आने पर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर टीका लगवाएं जिससे जल्द से जल्द देश कोरोना महामारी से मुक्त हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details