उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से किशोर की मौत - सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत

यूपी के बलरामपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आकर एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से किशोर की मौत
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से किशोर की मौत

By

Published : Feb 21, 2021, 8:16 PM IST

बलरामपुर: जिले की तुलसीपुर थाना क्षेत्र के जरवा रोड नकटी नाला के पास रविवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर किशोर की मौत हो गई. 14 वर्षीय किशोर उसी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर देवीपाटन जा रहा था.

ऐसे हुआ हादसा

घटना तुलसीपुर के नकटी नाले के पास की है. गैसड़ा के विशुनपुर कलां गांव निवासी 14 वर्षीय मनीराम उर्फ गुल्ले रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवीपाटन तुलसीपुर जा रहा था. तभी तुलसीपुरट के नकटी नाले के पास ट्रैक्टर से वह गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया. हादसे में मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया.

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई करने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details