बलरामपुर:जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलोहा गांव के पास दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने एक मिनी बैंक ब्रांच संचालक से रुपये से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से 1.80 लाख रुपये लूट ले गए बदामश - बिलोहा गांव के पास लाखों की लूट
बलरामपुर जिले में बुधवार सुबह बदमाश बैंक मिनी ब्रांच संचालक से 1.80 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज चैक कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक बुधवार को इलाहाबाद मिनी बैंक संचालक धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी(50) अपने गांव गोदाहना से मोटरसाइकिल से बैंक सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान बिलोहा गांव के पास कार सवार 4 युवकों ने उन पर हॉकी से वार कर गिरा दिया. इसके बाद कट्टे दिखाकर एक लाख अस्सी हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में रुपये के अलावा बैंक के जरूरी कागजात भी थे. घटना की जानकारी मिलते ही तुलसीपुर थाना पुलिस सहित अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि बलरामपुर में तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक मित्र से 1.80 लाख रुपये बदमाश छीनकर फरार हो गए है. पीड़ित की शिकायती पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: फिलहाल मुफ्त होती रहेंगी बलरामपुर अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी की जांचें