बलरामपुर:जनपद में तेज रफ्तार से चल रही स्कार्पियों की टैक्टर-ट्राली से भीषण टक्कर हो गई. जिसमें स्कार्पियों में सवार एक की मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
बलरामपुर में सड़क हादसे में 1 की मौत, 5 घायल - 1 died and 5 injured in road accident in balrampur
यूपी के बलरामपुर में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्कार्पियों और टैक्टर-ट्राली के बीच टक्कर होने से हादसा हुआ.
![बलरामपुर में सड़क हादसे में 1 की मौत, 5 घायल सड़क हादसा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10688393-thumbnail-3x2-tum.jpg)
सड़क हादसा.
प्रभारी निरीक्षक महराजगंज तराई पीएन तिवारी ने बताया कि स्कार्पियों में सवार रेखा गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सुरज गुप्ता और शारदा गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, वाहन चला रहे दीपू विश्वकर्मा का पैर कट गया है. जिसे लखनऊ रेफर किया गया. ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-शादी समारोह में भीषण हादसा, एक की मौत और 14 घायल