उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः स्कूल की जमीन के विवाद में युवक को मारी गोली, वाराणसी रेफर

यूपी के बलिया जिले में विद्यालय की जमीन के विवाद मेें एक युवक को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि जमीनी विवाद की सुनवाई के लिए युवक तहसील जा रहा था.

जमीन के विवाद में युवक मारी गई गोली
जमीन के विवाद में युवक मारी गई गोली

By

Published : Sep 7, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तहसील परिसर के पास विद्यालय की जमीन के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक हालत देखकर डॉक्टर ने उसे वाराणसी के बीएचयू के लिए रेफर कर दिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बताया जा रहा है कि बैरिया थाना कस्बे के एक विद्यालय के जमीन को लेकर अजय सिंह और ज्ञान सिंह में विवाद चल रहा है. इसको लेकर शनिवार को तहसील में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई थी. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से बैरिया थाना में शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उक्त प्रकरण में तहसीलदार द्वारा दोनों पक्षों को आज फिर बुलाया गया था.

सोमवार को ज्ञान सिंह के साथ उनके मित्र चंदन सिंह भी तहसील जा रहे थे. तभी तहसील परिसर के बाहर ही एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए और गोली चला दी, जिससे चंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. गोली चलने से कस्बे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल चंदन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया, लेकिन उसे वाराणसी के बीएचयू के लिए रेफर कर दिया.

चंदन ने बताया कि स्कूल के जमीन का विवाद है. इस संदर्भ में 2 दिन पहले भी मारपीट हुई थी, जिसको लेकर बैरिया थाने में एप्लीकेशन दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आज फिर तहसीलदार द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया गया था. तहसील जा रहे थे तभी बाइक सवारों ने गोली मार दी. क्षेत्राधिकारी बैरिया और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि बैरिया इलाके के एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. उसकी स्थिति स्टेबल है, लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू भेजा गया है. उन्होंने बताया कि गोली उसके पेट में लगी हुई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details