बलिया: जिले में गुरुवार को देर रात बियर की दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के बैरिया थाना क्षेत्र की है.
बलिया में युवक की गोली मारकर हत्या - गोली मारकर युवक की हत्या
बलिया जिले में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना क्षेत्र अंतर्गत माझी मार्ग पर स्थित चांदीदीयपुर पुलिस चौकी से करीब एक किलोमीटर दूर बदमाशों ने सरकारी बियर की दुकान पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बियर पीने के बाद हुई कहासुनी में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक 26 वर्षीय सोनू बिहार के छपारा जिले का निवासी है.
पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि मृतक बिहार के छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र का निवासी है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है.