बलिया: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. राजनीतिक पार्टियां भी सरकार के साथ हैं और फैसलों का समर्थन करती दिख रही हैं. बलिया में युवा कांग्रेसी नेता भी इस लड़ाई में जिला प्रशासन की मदद कर रहा है. वायरस के बचाव के लिए मास्क आवश्यक है, इसलिए यह युवा गांव-गांव जाकर बुजुर्ग लोगों को निशुल्क मास्क वितरित कर रहा है.
बलिया: गांव-गांव जाकर प्रतिदिन 100 बुजुर्ग जरूरतमंदों को मास्क बांट रहा युवा - निशुल्क मास्क वितरण
बलिया जिले में बैरिया तहसील के कांग्रेसी नेता पप्पू सिंह पिछले 20 दिनों से रोजाना अलग-अलग गांव जाकर 100 मास्क वितरित करते हैं. इतना ही नहीं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों को 2 गज की दूरी का महत्व भी बता रहे हैं.
कोरोना से जंग में प्रत्येक व्यक्ति गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. कोई राशन सामग्री वितरित कर रहा है तो कोई उन्हें मास्क और सैनिटाइजर. बलिया के बैरिया तहसील के दलन छपरा गांव के युवा पप्पू सिंह गांव-गांव जाकर निशुल्क मास्क बुजुर्ग लोगों को वितरित कर रहे हैं. पप्पू सिंह पिछले 20 दिनों से रोजाना अलग-अलग गांव जाकर 100 मास्क वितरित करते हैं.
यह मास्क गांव के बुजुर्ग जरूरतमंद लोगों को दिए जाते हैं. इतना ही नहीं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों को 2 गज की दूरी का महत्व भी बता रहे हैं. पप्पू सिंह ने बताया कि कोरोना को हराने में सभी को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा. देश में एक भी कोरोना का मरीज न रहे. इसके लिए सभी को संकल्प लेकर सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना पड़ेगा.