बलिया: योगी सरकार ने अपना भारी भरकम बजट पेश किया है. 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ रुपये के इस बजट में उत्तर प्रदेश के विकास का खाका तैयार किया गया. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार ने 12 सौ करोड़ रुपये प्लेसमेंट हब के लिए निर्धारित किया है. जिसे लेकर बलिया के युवाओं में खुशी साफ दिखाई दे रही है.
प्रदेश की भाजपा सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पिछले वित्तीय वर्ष से करीब 33 सौ करोड़ रुपये अधिक का बजट पेश किया. इस बजट में ग्रामीण विकास के साथ शहरी विकास, स्वच्छता मिशन, गंगा की सफाई, युवाओं को रोजगार, शिक्षा व्यवस्था में विकास के लिए घोषणा की गई.
बजट से बलिया के युवा काफी खुश नजर आए
इस बजट में रोजगार सृजन के लिए 12 सौ करोड़ रुपए से प्लेसमेंट हब बनाने की बात की गई. इसके साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में शार्ट टॉपर छात्राओं को लैपटॉप देने, डिप्लोमा सेक्टर में प्रवेश परीक्षा में चुने जाने वाले 300 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की गई. योगी सरकार के इस बजट से बलिया में युवा काफी खुश नजर आए.