उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Budget 2020: बजट में 12 सौ करोड़ प्लेसमेंट हब की घोषणा पर बलिया के युवाओं में खुशी - बलिया खबर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया है. इस बजट में युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार ने 12 सौ करोड़ रुपये प्लेसमेंट हब के लिए निर्धारित किया है. इससे बलिया के युवा काफी खुश नजर आए.

etv bharat
बजट से बलिया के युवा काफी खुश नजर आए.

By

Published : Feb 18, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: योगी सरकार ने अपना भारी भरकम बजट पेश किया है. 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ रुपये के इस बजट में उत्तर प्रदेश के विकास का खाका तैयार किया गया. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार ने 12 सौ करोड़ रुपये प्लेसमेंट हब के लिए निर्धारित किया है. जिसे लेकर बलिया के युवाओं में खुशी साफ दिखाई दे रही है.

बजट से बलिया के युवा काफी खुश नजर आए.

प्रदेश की भाजपा सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पिछले वित्तीय वर्ष से करीब 33 सौ करोड़ रुपये अधिक का बजट पेश किया. इस बजट में ग्रामीण विकास के साथ शहरी विकास, स्वच्छता मिशन, गंगा की सफाई, युवाओं को रोजगार, शिक्षा व्यवस्था में विकास के लिए घोषणा की गई.

बजट से बलिया के युवा काफी खुश नजर आए
इस बजट में रोजगार सृजन के लिए 12 सौ करोड़ रुपए से प्लेसमेंट हब बनाने की बात की गई. इसके साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में शार्ट टॉपर छात्राओं को लैपटॉप देने, डिप्लोमा सेक्टर में प्रवेश परीक्षा में चुने जाने वाले 300 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की गई. योगी सरकार के इस बजट से बलिया में युवा काफी खुश नजर आए.

इसे भी पढ़ें-up board exam: नकल के भरोसे रहने वालों को निराशा, सख्त निगरानी के बीच हो रही परीक्षा

युवाओं ने सरकार की सराहना की
युवाओं ने सरकार की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार के लिए भटकना साथ ही सही मार्गदर्शन न मिलने से गलत रास्तों में जाने से रोकने में यह घोषणा काफी कारगर साबित होगा.

छात्रा तस्लीमा खातून ने बताया कि बहुत से ऐसे युवा है जो पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब्लेस है,सरकार का यह कदम उनको रोजगार के अवसर के लिए प्रेरित करेगा. सरकार ने युवाओं के लिए सोचा यह बहुत ही फायदेमंद है.

दीपक सिंह ने बताया कि यह युवाओं के लिए अत्यंत खुशी की बात है .जो युवा पॉलिटेक्निक और बीटेक करता है, उसके लिए रोजगार के लिए एक माध्यम बनाने का कार्य योगी सरकार ने किया है. इसके लिए हम उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. यह युवाओं में कहीं न कहीं एक खुशी की बात है और जरूर इसका लाभ युवाओं को मिलेगा .

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details