बलियाः जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. मामला चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई गई. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कन्हैया है जो रामपुर गांव में अपनी मां के साथ रहता था.
बलिया जिले में युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
यूपी के बलिया जिले में युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. जानकारी होने पर लोग आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल भागे, जहां युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुमीर कुमार ने बताया कि सचिता देवी द्वारा उसके बेटे कन्हैया को जिला अस्पताल में लाया गया था. जो सस्पेक्टेड प्वॉइजन का केस था, इसकी सूचना अन्य डॉक्टर स्टाफ को दी गई. हालत नाजुक होने के कारण इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ये पढ़ेंः बलिया में ट्रैफिक पुलिस ने गाना गाकर कोरोना के प्रति किया जागरूक, देखें वीडियो