बलिया: जिले में शनिवार की रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रसड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड गांधी मार्ग की है. यहां रहने वाले गौरव वर्मा (20) पुत्र रामबदन वर्मा के खुदकुशी करने से हड़कंप मच गया.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय के बताया कि शनिवार की रात गौरव वर्मा रोज की तरह भोजन करके अपने कमरे में सोने चला गया था. लेकिन जब देर सुबह तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजन घबराने लगे. परिजनों ने जब रुम का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला. इसके बाद किसी तरह से परिजन दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे तो अंदर का तस्वीर देख उनके होश फाख्ता हो गए. उन्होंने देखा कि गौरव फांसी के फंदे से लटक रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के विषय में कुछ कहा जा सकता है.