उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महावीरी झंडा जुलूस देख रहे युवक को मारा चाकू, मौत - युवक को मारा चाकू

बलिया में महावीरी झंडा जुलूस में युवक को अज्ञात आरोपी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस मामलें में कुछ और कहानी बयां कर रही है.

Etv Bharat
दुबहड़ थाना बलिया

By

Published : Aug 12, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 9:32 AM IST

बलियाःजिले में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरूवार कोमहावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. जुलूस देखते समय एक युवक को चाकू मार दिया गया. घटना के तुरंत बाद युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उसकी मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलते ही एसपी राजकरन नययर जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी और कोतवाल प्रवीण सिंह भी घटना का जायजा लेने मौके पर पहुंचे.

मिली जानकारी के अनुसार दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवा निवासी लखन (20) पुत्र दशरथ महावीरी झंडा जुलूस देखा रहा था. जुलूस नगर के चौक गुदरी बाजार के पास पहुंची थी, कि इसी बीच एक युवक ने किसी बात को लेकर उसे चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, आरोपी बजरंग दल नेता प्रिंस लाला भेजा गया जेल

वहीं, एसपी राजकरन नय्यर के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ जुलूस देखने आया हुआ था. सभी दारू पीए हुए थे और आपस में मारपीट कर लिए. जिसमे एक युवक को चाकू लग गई. आगे की करवाई की जा रही है. जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय में लाया गया था. जिसके सीने में चाकू लगी हुई थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 12, 2022, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details