बलिया:जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के बलेऊर गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक के खेत में एक गधा घुस आया था, जो उसके धान की फसल को नष्ट कर रहा था. इस पर युवक ने विरोध किया तो गधा मालिक और उसके साथियों ने मिलकर युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
युवक की चाकू मारकर हत्या. छोटक राजभर के खेत में दीपक धोबी का गधा घुस गया था, जो खेत में धान की फसल को चरने लगा. इस पर छोटक राजभर का बेटा जितेंद्र ने दीपक से जाकर गधे को खेत से बाहर निकालने के लिए बोला. इसी बीच दीपक के बेटे अजय ने जितेंद्र से बहस शुरू कर दी. थोड़ी देर में अजय के कुछ साथी आ गए. बहस बढ़ने पर अजय और उसके साथियों ने मिलकर जितेंद्र को चाकू घोंप दिया. इससे जितेंद्र बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसी बीच सभी आरोपी फरार हो गए. थोड़ी देर बाद ग्रामीण जितेंद्र को घायल देख उसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया है. इसी बीच मृतक के परिजन आरोपियों को सामने लाने की मांग करते हुए सड़क पर धरना प्रदर्शन करने लगे और थाने का घेराव किया. हंगामा बढ़ने की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. एएसपी संजय कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और जाम खुलवाया.
इस मामले में 6 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. इनमें से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल शेष की तलाश की जा रही है.
-संजय कुमार, एएसपी