उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः शादी का झांसा देकर युवक बनाता रहा शारीरिक संबंध, गिरफ्तार - झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध

यूपी के बलिया जिले में एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया गया है. युवक के शादी से इनकार करने पर युवती ने गड़वार थाने में तहरीर दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध

By

Published : Sep 22, 2020, 9:24 PM IST

बलियाः गड़वार थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास गुप्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. शादी न करने पर लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना गड़वार को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

आरोप है कि स्थानीय थाना गड़वार का रहने वाला युवक विकास गुप्ता गढ़वा क्षेत्र की एक लड़की के साथ काफी लंबे समय से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. इन हरकतों से तंग आकर लड़की ने स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाई. इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गणगौर ने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की द्वारा यह बताया गया कि थाना क्षेत्र गड़वार शहर का रहने वाला लड़का विकास गुप्ता मुझे काफी दिनों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है. इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपी विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details