उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: योगी आदित्यनाथ ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा, बाढ़ पीड़ित लोगों को बांटी राहत सामग्री - सीएम ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश के बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने हवाई सर्वेक्षण कर इलाके का हाल जाना. मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.

योगी आदित्यनाथ ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा

By

Published : Sep 17, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को बलिया के दौरे पर पहुंचे. दोनों ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया उसके बाद बैरिया इलाके में बाढ़ग्रस्त लोगों को राहत सामग्री भी वितरित की.

लोगों को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ.

सीएम पहुंचे बलिया दौरे पर-

बलिया में रविवार को रिंग बांध टूट जाने से 1 दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी पहुंच गया, जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा और लोग अपने घर को छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए. सोमवार की सुबह अचानक मुख्यमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन को सूचना पहुंची कि सीएम बलिया के दौरे पर पहुंच रहे हैं. आनन-फानन में पूरा प्रशासनिक अमला सीएम के दौरे की तैयारी में जुट गया.

योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण-

दोपहर में मूसलाधार बारिश शुरू हुई और इसी बीच मुख्यमंत्री भी बलिया पहुंचे. सीएम का हेलीकॉप्टर पहले बाढ़ग्रस्त इलाकों में हवाई सर्वे किया. उसके बाद बैरिया तहसील के दया छपरा गांव में उनका हेलिकॉप्टर उतरा, जहां मुख्यमंत्री ने 10 बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ बाढ़ खंड के अधिकारी से भी इस मामले में जानकारी ली. उन्होंने जिला प्रशासन को साफ निर्देश दिया कि किसी भी हालत में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ ही जिन परिवारों को जनहानि, पशु हानि, मकान हानि हुई हो उन्हें 12 घंटे के अंदर मुआवजा राशि उपलब्ध कराएं.

ये भी पढ़ें:-एक्शन मोड में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, 5 अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

हर वर्ष बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित होते हैं जिसको देखते हुए सरकार अब नदियों को ड्रेनेज की व्यवस्था से डायवर्जन कर बाढ़ का स्थाई समाधान करने जा रही है. पिछले 2 सालों में 8 जगह पर यह व्यवस्था की गई है. जिससे न सिर्फ कम रुपए में स्थाई समाधान मिलता है बल्कि हमेशा के लिए बाढ़ की समस्या को दूर किया जा सकता है
-योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details