बलिया :दरअसल ये घटना जनपद के रसड़ा कोतवाली के ग्रामसभा बालीपुर की है. आरोप है कि यहां के निवासी लक्ष्मण दास (उम्र 35 वर्ष) को उसी के साढू़ राकेश ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद एम्बुलेंस की मदद से घायल लक्ष्मण दास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया.
बलिया: मामूली विवाद में चाकू मारकर रिश्तेदार को किया जख्मी - बलिया पुलिस
यूपी के बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली इलाके में देर रात मामूली विवाद में दो रिश्तेदारों के बीच चाकूबाजी हो गई. जहां एक साढू़ ने अपने साढू़ को ही चाकू मारकर जख्मी कर दिया.
![बलिया: मामूली विवाद में चाकू मारकर रिश्तेदार को किया जख्मी चाकू मारकर रिश्तेदार को किया जख्मी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:04:08:1600151648-up-bli01chakusejakhamiup10074-15092020113507-1509f-00503-338.jpg)
चाकू मारकर रिश्तेदार को किया जख्मी.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुसार लक्ष्मण दास और उसके साढू़ के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर ये घटना हुई है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है. गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.