उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से मजदूर की मौत - बलिया में करंट लगने से मौत

यूपी के बलिया में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बलिया में करंट लगने से मौत
बलिया में करंट लगने से मौत

By

Published : Nov 29, 2020, 8:33 PM IST

बलिया:रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्यारेलाल चौराहे पर मकान में काम करते समय एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मजदूर छत के पर लोहे की सीढ़ी ले जा रहा था. इसी दौरान सीढ़ी पास से गुजर रही 11 हजार लाइन से छू गई. इससे मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. तेज करंट लगने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्यारेलाल चौराहे पर संजय सिंह के मकान में मजदूर आदित्य कुमार (35 साल) निवासी अमर पट्टी उत्तर टोला काम कर रहा था. काम करते समय वह लोहे की सीढ़ी लेकर छत पर जा रहा था. इस दौरान सीढ़ी 11,000 वोल्टेज की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रभारी निरीक्षक रसड़ा सौरभ कुमार राय ने बताया कि मकान में काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details