बलिया: जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के परिखरा गांव के पास ट्रक से उतारे जा रहे संगमरमर से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर घायल हो गया. घायल मरीज को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बलिया: संगमरमर के पत्थर से दबकर मजदूर की मौत, एक घायल - बलिया समाचार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मजदूर की संगमरमर के नीचे दबकर मौत हो गई. वहीं एक मजदूर घायल हो गया. घायल का उपचार किया जा रहा है.
मंगलवार रात को परिखरा गांव के पास एक मार्बल के गोदाम पर एक ट्रक मार्बल भरकर पहुंचा. इस ट्रक में दो मजदूर भी मौजूद थे. रात के अंधेरे में दोनों मजदूर ट्रक से संगमरमर के पत्थर उतार रहे थे. उसी दौरान एक बड़ा मार्बल उनके ऊपर गिर गया. इससे चंदन और रौशन दोनों मजदूर दब गए. दोनों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला.
इस दौरान चंदन बहुत बुरी तरह घायल हो गया, जिससे कुछ ही समय में उसने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे मजदूर को जिला अस्पताल पहुचाया गया. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुची बांसडीहरोड थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.