बलिया: जिले के आदर्श नगर पालिका रसड़ा के द्वारारसड़ा नगर पालिका परिषद् में नगर पालिका की लापरवाही सामने आई है. नगर पालिका क्षेत्र की मैनून निशा ने जब अपने परिवार के कुटुम्ब रजिस्टर की नकल देखी ताे वाे हैरान हाे गयी. हैरान हाेने वाली बात यह थी कि मैनेशा काे पालिका को कुटुम्ब रजिस्टर में 31 जुलाई 2017 को ही नगर पालिका द्वारा मृतक घाेषित कर दिया गया था. रजिस्टर में खुद को मृत घोषित देख महिला के हाेश उड़ गए.
जिंदा इंसान को घोषित कर दिया मृत, सबूत लेकर घूम रही महिला
बलिया में नगर पालिका की लापरवाही सामने के चलते एक जीवित महिला को कागज में मृत घोषित कर दिया गया है. अब पीड़ित महिला अपने जीवित होने का प्रमाण लेकर अधिकारियों और न्यायालय के चक्कर लगाने को मजबूर है.
महिला ने नगर पालिका परिषद् पर आरोप लगाते हुए बताया कि "मेरा पुत्र शमशाद अंसारी मुझे परिवार रजिस्टर में मृतक घाेषित कर दिया हैं और संपत्ति भी हड़प ली. वहीं पुत्र शमशाद का कहना है कि इसमें मेरा काेई दाेष नहीं है. यह सब नगर पालिका की लापरवाही से हुआ है. इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने नगर पालिका के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो नगर पालिका के कर्मचारी कुछ भी कहने से मना कर दिए.
अब पीड़ित महिला अपने जीवित होने का प्रमाण लेकर अधिकारियों और न्यायालय के चक्कर लगाने को मजबूर है. अधिकारियों द्वारा सिर्फ जांच का आश्वासन दिया जा रहा है. मैनून निशा ने आरोप लगाते हुए बताया कि "मेरे छोटे लड़के के द्वारा हमें कागज में मार डाला गया और हमारी सारी संपत्ति से बेदखल कर दिया गया, जिसके लिए हम न्याय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ जांच करने का आश्वासन दे रहे हैं