उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

यूपी के बलिया में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रही महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद एंबुलेंस द्वारा महिला और बच्चे को महिला अस्पताल पहुंचाया गया.

ballia news
महिला अस्पताल बलिया

By

Published : May 16, 2020, 4:31 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बलिया आ रही एक गर्भवती महिला ने ट्रेन में ही एक बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन के बलिया पहुंचने पर जिला प्रशासन ने एंबुलेंस द्वारा महिला और बच्चे को महिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

लॉकडॉउन के बीच प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. औरंगाबाद से बलिया आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गाजीपुर के ब्रजेश जायसवाल भी अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे. इस दौरान गाजीपुर और बलिया के बीच ही ब्रजेश की पत्नी रेखा देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसने ट्रेन में ही एक बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन के बलिया स्टेशन पर पहुंचते ही जिला प्रशासन ने तत्काल डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया. जहां चिकित्सकों ने जच्चा और बच्चा दोनों की जांच की जिसमें दोनों स्वस्थ पाये गये. इसके बाद दोनों को महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

बलिया रेलवे स्टेशन पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से जच्चा बच्चा और उसके परिवार के लोगों को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों की टीम ने नवजात बच्चे और उसकी मां का इलाज शुरू किया. फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं, डॉक्टरों के मुताबिक, जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details