उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: तीन तलाक से परेशान महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक महिला को उसके पति ने विदेश से ही फोन पर तलाक दे दिया है. न्याय की गुहार लेकर पीड़िता सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंची.

एसपी से लगाई न्याय की गुहार.
एसपी से लगाई न्याय की गुहार.

By

Published : Jan 11, 2021, 1:50 PM IST

बलिया: जिले के गड़वार थाना क्षेत्र की रहने वाली नाजिश बेगम ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपने पति पर विदेश से ही तलाक देने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि इस संबंध में वह प्राथमिकी दर्ज कराने गड़वार थाने पर गई थी, लेकिन गड़बड़ थाने पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. इसके बाद वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय गई और एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.

एसपी से लगाई न्याय की गुहार.

दरअसल, गड़वार थाना क्षेत्र की नाजिश बेगम का निकाह मऊ के कुतुबद्दीन उस्मानी के साथ 2018 में हुआ था. निकाह के तीन महीने बाद बाद पति विदेश चला गया. वहीं पति के जाने के बाद से परिवार में विवाद होने लगा. इसी विवाद के चलते 28 जुलाई 2020 की शाम को पति ने विदेश से ही फोन कर तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया. इसके बाद नाजिश बेगम को ससुराल वालों ने घर से भगा दिया, जिसके बाद वह अपने मायके गई. उसके मायके आने के बाद से पति कुतुबद्दीन उस्मानी का कोई फोन नहीं आया और उसने नम्बर भी ब्लॉक कर दिया है.

तलाक मिलने के बाद पीड़िता न्याय की आस लिए गड़वार थाने पर गई, लेकिन वहां उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद वह दो साल के मासूम को अपनी गोद में लेकर पुलिस अधीक्षक के पास गई. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि एक महिला ने एक प्रार्थना पत्र दिया है. उसमे लिखा है कि परिजनों की ओर से उसे परेशान किया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष महिला को निर्देशित किया गया है कि जांच करें. अगर मामले में सत्यता पाई जाएगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details