बलिया: जिले में तेज आंधी और बारिश की वजह से क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदा गया गेहूं भीग गया. मामले में खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि एक-दो दिन में गेहूं सूख जाने के बाद एफसीआई को डिलीवर कर दिया जाएगा.
बलिया: बारिश के चलते क्रय केंद्रों पर रखी गेहूं की बोरियां भीगीं
बलिया जिले में तेज बारिश के चलते क्रय केंद्रों पर रखे गेहूं की बोरियां भीग गईं. मामले में खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि बोरियों के सूखने पर एफसीआई को डिलीवर कर दिया जाएगा.
बारिश के चलते गेहूं को नुकसान
बलिया में शुक्रवार को धूल भरी आंधी के बाद जोरदार बारिश हुई. एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, वहीं दूसरी ओर बेल्थरा रोड तहसील के मंडी के पास बने क्रय केंद्र पर किसानों से खरीदा गया गेहूं भीग गया. कर्मचारियों ने आनन-फानन में तिरपाल से गेहूं की बोरियों को ढंकने का प्रयास किया, लेकिन तेज बारिश के चलते वह नाकाम रहे.
एफसीआई को डिलीवर होगा गेहूं
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश चंद्र सागरवाल ने बताया कि क्रय केंद्रों पर पहले से ही तिरपाल रखने के आदेश दिए गए थे. बारिश से काफी गेहूं की बोरियां भीग गईं. एक-दो दिन बाद बोरे सूखने पर गेहूं को एफसीआई डिलीवर कर दिया जाएगा.