उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: खाली प्लॉट में कचरा फेंकने पर लहराए तमंचे, एक गिरफ्तार

यूपी के बलिया जिले में कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर जमकर असलहे लहराए गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

dispute in ballia
कचरा फेंकने पर हुआ बवाल

By

Published : May 24, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में खाली प्लॉट पर कूड़ा फेंकने को लेकर जमकर विवाद हुआ, जिसमें दबंग युवकों ने विरोधियों को धमकाने के लिए असलहे भी लहराए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया है.

कचरा फेंकने पर हुआ बवाल

घटना शनिवार शाम की है, जब बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में एक खाली प्लॉट में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. इस दौरान एक पक्ष ने रिवॉल्वर निकालकर लहराना शुरू कर दिया. पथराव और असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो सामने आने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना का संज्ञान लेकर पुलिस ने तमंचा लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कूड़ा फेंकने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details