बलिया:जिले के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में इन दिनों बारिश के पानी से जलभराव हो गया है. बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय कैंपस में पानी भर गया है. जलभराव की वजह से शिक्षण कार्य बाधित है. कुलपति ने इस मामले में मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय शहर से दस किलोमीटर दूर बसंतपुर इलाके में है. जो निचला इलाका है. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के चारों ओर बारिश का पानी भरा हुआ है. जल निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण विश्वविद्यालय के बाहर भी जलभराव की समस्या है. इस कारण यहां शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है.
बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्विद्यालय में भरा पानी चार महीने से बंद था विश्वविद्यालय
बलिया में प्रत्येक वर्ष बाढ़ विकराल रूप दिखाती है. किसानों की उपजाऊ भूमि बाढ़ के पानी में विलीन होती है और हजारों लोग इससे प्रभावित होते हैं. अब धीरे-धीरे बाढ़ का दायरा बढ़ता जा रहा है. गत वर्ष आई बाढ़ के कारण सुरहा ताल का पानी कई गांवों तक फैल गया था, जिसमें विश्वविद्यालय भी प्रभावित हुआ था. पूर्व कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय में नाव भी चली थी. काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज और फर्नीचर बाढ़ के पानी के कारण खराब हो गए थे. शिक्षण कार्य भी करीब 4 महीने तक बंद रहा. फिर धीरे-धीरे जलस्तर में कमी आई और स्थिति सामान्य हुई थी.
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय निचले क्षेत्र में बना है और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. यदि यहां पर जल निकासी की व्यवस्था हो जाए तो शिक्षण कार्य तुरंत शुरू किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है.
बलिया में लगातार गंगा और सरयू नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. लगातार बारिश से सुरहा ताल का पानी भी ऊपर आ गया है. इस वजह से कई गांवों में पानी भर गया है.