बलिया: जिले हुई तेज बारिश ने जहां एक ओर जनजीवन को काफी प्रभावित किया है तो वहीं पुलिस चौकियों के लिए भी पानी किसी आफत से कम नहीं है. कई पुलिस चौकियों में पानी भर जाने से पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आजमगढ़ मंडल के डीआईजी मनोज तिवारी ने इसे तकनीकी खामी बताया है. साथ ही भविष्य में इन बातों को ध्यान में रखकर ही निर्माण कार्य कराने की बात कही.
- पूरे पूर्वांचल में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है.
- धान की रोपाई करने वाले किसानों के लिए बारिश ने एक बार फिर फसल अच्छी होने की उम्मीद जगाई है.
- दलहन और तिलहन की फसल के लिए यह बारिश नुकसानदायक भी है.
- घाघरा और गंगा दो नदियों के बीच बसा होने के कारण यहां हमेशा बाढ़ का खतरा बना रहता है.
- इस साल बाढ़ से पहले आसमान से गिरती आफत की बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है.
- बलिया के अलग-अलग हिस्सों के कई पुलिस चौकियों में पानी भर गया है.
- जिला कारागार और पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में भी जलजमाव की समस्या सामने आई है.
- इन सभी जगह जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होना मुख्य वजह बताया जा रहा है.