बलिया: लगातार गंगा नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी से पानी शहरी इलाकों के आबदी वाले क्षेत्रों में प्रवेश कर गया है. इससे लोगों को खासा परेशानियां हो रही हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में जाने वाली सड़कें भी बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इससे आवागमन में परेशानी हो रही है.
बलिया: गंगा का बढ़ा जलस्तर, ग्रामीण इलाकों की सड़कें क्षतिग्रस्त - बलिया में बाढ़
यूपी के बलिया में गंगा नदी में आई बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बाढ़ के पानी से ग्रामीम इलाकों में जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. सिंचाई विभाग ने एक-दो दिन में पानी के बढ़ने की संभावना जताई है.
गंगा नदी में आयी बाढ़ से जनजीवन प्रभावित-
जिले में गंगा नदी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बाढ़ का पानी अब शहरी इलाकों के महावीरी घाट, शनिचरी घाट के पास बसे आबादी वाले इलाकों की ओर प्रवेश कर गया है. इससे लोगों की बहुत परेशानियां हो रही हैं. नगर पालिका प्रशासन ने पहले ही इन इलाकों को फ्लड जोन घोषित किया है. गंगा नदी के उस पार कई गांव और मजरे को जाने वाली सड़कें बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
पढ़ें:- मिर्जापुर: डीएम-एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान बिंदु से एक मीटर ऊपर बह रह रही हैं. घाघरा नदी खतरे के निशान बिंदु से नीचे हैं. गंगा के पानी में इस समय बढ़ोतरी दर्ज की जा रहा है. इसलिए आने वाले एक-दो दिनों में पानी के बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि जो आबादी वाले लोग पानी बढ़ने से परेशान हैं, वो लोग बंधे और नदी के बीच फ्लड जोन एरिया में बसे हैं. इसे खाली करने का आदेश दिया गया है.